JK Cricket Scam: Farooq Abdullah की कोर्ट में पेशी, ED Filed Charge Sheet | वनइंडिया हिंदी *Politics

2022-07-26 18

नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (National Conference Party) सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Former Chief Minister Jammu and Kashmir Farooq Abdullah) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ईडी (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में चार्जशीट (charge sheet) दाखिल की है। यह चार्जशीट मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दायर की गई है। जिसका संबंध जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (Jammu Kashmir Cricket Association) से हैं। दरअसल ईडी ने फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के खिलाफ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर की है। ये वो मामला है, जिसमें उनसे पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। 84 साल के फारूक अब्दुल्ला से आखिरी बार पूछताछ 31 मई को श्रीनगर (Srinagar) में की गई थी। उस दौरान उनसे 3 घंटे से भी ज़्यादा समय तक पूछताछ की गई थी।

#FarooqAbdullah #EDChargeSheet #JammuKashmirCricketAssociationScam

farooq abdullah, JK Cricket Scam, Farooq Abdullah ED Charge sheet, ED Supplementary Charge sheet, Jammu Kashmir Cricket Association scam, JK cricket scam ED Supplementary Charge sheet, farooq abdullah Money Laundering Case, Farooq Abdullah Reaction On ED Charge sheet, Farooq Abdullah remark, kashmir news today, Farooq Abdullah News, फारूक अब्दुल्ला, क्रिकेट संघ घोटाला, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़